भारत और चीन के बीच बनते-बिगड़ते रिश्ते तो अक्सर ही सुर्खियां बना करते हैं, लेकिन इस बार मामला 'जरा हटकर' और गंभीर है. अमेरिकी खुफिया विभाग के दावे के मुताबिक भारत चीन से 'सीमित संघर्ष' की तैयारी कर रहा है.
अमेरिकी खुफिया विभाग के एक बड़े अधिकारी के मुताबिक मुताबिक बॉर्डर पर चीनी सेना की मौजूदगी को लेकर भारत की चिंताएं लगातार बढ़ रही हैं. इसी से निपटने के लिए भारतीय सेना चीन के साथ 'सीमित संघर्ष' के लिए खुद को तैयार कर रही है.
अमेरिकी खुफिया विभाग के निदेशक जेम्स क्लैपर ने खुफिया मामलों की सीनेट की एक समिति के सामने पेश अपने बयान में यह बात कही. उन्होंने कहा कि भारत और चीन के बीच तनाव कम करने से जुड़े सार्वजनिक बयानों के बावजूद हमारा आकलन है कि भारत की अपनी विवादित सीमा पर चीन की स्थिति और हिंद महासागर तथा प्रशांत क्षेत्र में पेइचिंग की संभावित आक्रामक स्थिति को लेकर चिंताएं लगातार बढ़ रही हैं.
हालांकि जेम्स क्लैपर का कहना है कि भारतीय सेना भी यह मानती है कि चीन के साथ निकट भविष्य में संघर्ष की आशंका नहीं है. भारतीय सेना विवादित सीमा पर सीमित संघर्ष की तैयारी को लेकर अपने बलों को मजबूत कर रही है.