scorecardresearch
 

खिलाड़ियों की नजर बस पदक जीतने परः नोब्स

भारतीय हॉकी टीम के कोच माइकल नोब्स ने कहा कि ओलम्पिक के लिए चुनी गई टीम के सदस्य न तो इतिहास पर गर्व कर रहे हैं और न ही अपनी सम्भावनाओं को लेकर बहुत अधिक उत्साहित हैं. वे सिर्फ जीत हासिल करना चाहते हैं.

Advertisement
X
माइकल नोब्स
माइकल नोब्स

भारतीय हॉकी टीम के कोच माइकल नोब्स ने कहा कि ओलम्पिक के लिए चुनी गई टीम के सदस्य न तो इतिहास पर गर्व कर रहे हैं और न ही अपनी सम्भावनाओं को लेकर बहुत अधिक उत्साहित हैं. वे सिर्फ जीत हासिल करना चाहते हैं.

Advertisement

नोब्स मानते हैं कि शीर्ष-5 टीमों के खिलाफ यदा-कदा मिलने वाली जीत अच्छी है, लेकिन भारत को ओलम्पिक में अपना स्थान बनाने के लिए इन टीमों को नियमित तौर पर हराना होगा.

नोब्स की देखरेख में भारत ने एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद चैम्पियंस चैलेंज में दूसरा स्थान हासिल किया. इसके बाद उसने ओलम्पिक क्वालीफायर में पहला और अजलान शाह हॉकी में तीसरा स्थान हासिल किया.

नोब्स ने कहा, 'हमारे खिलाड़ी न तो बहुत अधिक उत्साहित हैं कि वे अपना लक्ष्य भूल जाएं और न ही अपने स्वर्णिम इतिहास को लेकर किसी तरह की दुविधा में हों. यह कहना बहुत मुश्किल है कि भारत ओलम्पिक में किस स्थान पर रहेगा.'

'हमारी तैयारी अच्छी है और लगातार जारी है. हमारे खिलाड़ी हर दिन सुधार कर रहे हैं. हम जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं और इसी पर अपनी रणनीति आधारित करना चाहते हैं.'

Advertisement

नोब्स मानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, नीदरलैंड्स, स्पेन और ब्रिटेन जैसी शीर्ष टीमों के खिलाफ लगातार खेलने से भारत को अपनी उस पुरातन शैली को बनाए रखने में मदद मिलेगी, जब भारत हॉकी का सिरमौर हुआ करता था.

नोब्स बोले, 'हमने शीर्ष-5 टीमों के खिलाफ जीत हासिल की है, लेकिन हम नियमित तौर पर ऐसा नहीं कर सके हैं. हमें इन टीमों के खिलाफ लगातार खेलना होगा और लगातार जीत हासिल करनी होगी क्योंकि इसी से हमारा स्तर सुधर सकेगा.'

Advertisement
Advertisement