scorecardresearch
 

ब्रिटेन ने इंडियन मुजाहिदीन पर प्रतिबंध लगाया

ब्रिटेन ने इंडियन मुजाहिदीन पर प्रतिबंध लगा दिया है. लश्कर ए तय्यबा से जुड़े इस आतंकी संगठन द्वारा भारत में किये गये व्यापक हमलों और वहां ब्रिटिश नागरिकों को पैदा खतरे को देखते हुए ब्रिटेन ने यह फैसला किया है.

Advertisement
X

ब्रिटेन ने इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) पर प्रतिबंध लगा दिया है. लश्कर ए तय्यबा से जुड़े इस आतंकी संगठन द्वारा भारत में किये गये व्यापक हमलों और वहां ब्रिटिश नागरिकों को पैदा खतरे को देखते हुए ब्रिटेन ने यह फैसला किया है.

Advertisement

ब्रिटिश सांसदों ने इंडियन मुजाहिदीन पर प्रतिबंध लगाने का सर्वसम्मति से फैसला किया. इसी के साथ इस संगठन को उन 47 संगठनों में शामिल कर दिया गया जिनके क्रियाकलाप ब्रिटेन में प्रतिबंधित हैं.

आईएम को आतंकवाद अधिनियम 2000 के तहत प्रतिबंधित करने के कारणों पर प्रकाश डालते हुए उप गृह मंत्री जेम्स ब्रोकनशर ने ‘हाउस आफ कामन्स’ को बताया कि यह फैसला हल्के में नहीं बल्कि भारत में मौजूद इस आतंकी संगठन के बारे में सभी उपलब्ध सूचना और सबूतों की पूरी तरह से समीक्षा करने के बाद किया गया.

ब्रोकनशर ने कहा, ‘आईएम भारत में लोगों की अंधाधुंध जानलेवा हमलों में शामिल रहा है. वे भारत में इस्लामी राज्य बनाने और शरिया कानून लागू करने के लिए अपने उददेश्यों को पूरा करने के लिए हिंसा का उपयोग करते हैं.’

उन्होंने कहा कि इस संगठन ने ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए बाजार जैसे स्थलों को लक्ष्य बनाकर बार बार हमले किये.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस संगठन ने सार्वजनिक रूप से ब्रिटिश पर्यटकों पर हमला करने की धमकी दी इसलिए वे स्पष्ट रूप से भारत में ब्रिटिश नागरिकों के लिए खतरा हैं.

Advertisement
Advertisement