scorecardresearch
 

इंडियन ऑयल, रिलायंस फॉर्च्यून 500 के शीर्ष-100 में

भारत की आठ कम्पनियों ने फार्च्यून पत्रिका की 2012 की 500 सबसे बड़ी कम्पनियों सूची में जगह बनाने में सफलता हासिल की है. इनमें सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कम्पनी इंडियन ऑयल और मुकेश अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को शीर्ष-100 में जगह मिली है.

Advertisement
X

भारत की आठ कम्पनियों ने फार्च्यून पत्रिका की 2012 की 500 सबसे बड़ी कम्पनियों सूची में जगह बनाने में सफलता हासिल की है. इनमें सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कम्पनी इंडियन ऑयल और मुकेश अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को शीर्ष-100 में जगह मिली है.

Advertisement

8601.6 करोड़ डॉलर वार्षिक आय के साथ इंडियन ऑयल को इस सूची में 83वां स्थान मिला है. इस कम्पनी को बीते साल 98वां स्थान मिला था. इसी तरह 7611.9 करोड़ आय वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज को इस सूची में 99वां स्थान प्राप्त हुआ है. बीते साल यह कम्पनी 134वें स्थान पर थी. इस तरह रिलायंस इस सूची के शीर्ष-100 में जगह बनाने वाली पहली निजी कम्पनी बनी.

भारतीय कम्पनियों में तीसरे स्थान पर भारत पेट्रोलियम है. 4458.2 करोड़ डॉलर रेवेन्यू वाली इस कम्पनी को सूची में 225वां स्थान मिला है. इसी तरह हिन्दुस्तान पेट्रोलियम को इस सूची में 267वां और भारतीय स्टेट बैंक को 285वां स्थान प्राप्त हुआ है. टाटा मोटर्स ने इस सूची में 314वां स्थान हासिल किया है जबकि तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग (ओएनजीसी) को 357वां तथा टाटा स्टील को 401वां स्थान प्राप्त हुआ है.

Advertisement
Advertisement