scorecardresearch
 

एयर इंडिया पर हवाई अड्डा प्राधिकरण का1077 करोड़ रुपये बकाया

एयर इंडिया को भारतीय हवाई अडडा प्राधिकरण को 1077.09 करोड़ रुपये का भुगतान करना है.

Advertisement
X
एयर इंडिया
एयर इंडिया

एयर इंडिया को भारतीय हवाई अडडा प्राधिकरण (एएआई) को 1077.09 करोड़ रुपये का भुगतान करना है.

Advertisement

नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने लोकसभा को बताया कि 2011-12 में सरकारी एयरलाइनस एयर इंडिया लिमिटेड को 1077.09 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान एएआई को करना है.

उन्होंने बताया कि निजी एयरलाइनसों में किंगफिशर एयरलाइंस को 184.69 करोड रुपये बकाये का भुगतान एएआई को करना है.

सिंह ने प्रहलाद जोशी के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि जेट एयरवेज को 82.94 करोड़ रुपये, स्पाइस जेट को 34.54 करोड़ रुपये, जेटलाइट को 19.12 करोड़ रुपये, इंडिगो को 12.66 करोड़ रुपये और पैरामाउंट एयरलाइंस को 2.35 करोड़ रुपये बकाये का भुगतान एएआई को करना है.

Advertisement
Advertisement