भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपये के निम्नतम स्तर पर पहुंचने के लिए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने यूरोपीय आर्थिक संकट को जिम्मेदार ठहराया.
मुद्दे पर राज्यसभा में बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि धीमी आर्थिक वृद्धि को लेकर सरकार चिंतित है और इससे निपटने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं.
प्रणब मुखर्जी ने कहा, 'सरकार मुद्दे को टालने की कोशिश नहीं कर रही है. लेकिन हम वास्तविकता को झूठला नहीं सकते हैं. सच तो यह है कि ग्रीस के आर्थिक संकट ने भारतीय और अन्य एशियाई बाजारों पर नकारात्मक असर डाला है.'
प्रणब मुखर्जी ने कहा, 'आर्थिक संकट के इस माहौल को अनदेखा नहीं किया जा सकता है. यूरो जोन संकट का बुरा असर भारत के बाजारों पर पड़ा है. और इसी संकट के वजह से ही शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है.'