scorecardresearch
 

यूरोपीय आर्थिक संकट ने बढ़ाई मुश्किलें: प्रणब मुखर्जी

भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपये के निम्नतम स्तर पर पहुंचने के लिए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने यूरोपीय आर्थिक संकट को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी

भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपये के निम्नतम स्तर पर पहुंचने के लिए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने यूरोपीय आर्थिक संकट को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement

मुद्दे पर राज्यसभा में बोलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि धीमी आर्थिक वृद्धि को लेकर सरकार चिंतित है और इससे निपटने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं.

प्रणब मुखर्जी ने कहा, 'सरकार मुद्दे को टालने की कोशिश नहीं कर रही है. लेकिन हम वास्तविकता को झूठला नहीं सकते हैं. सच तो यह है कि ग्रीस के आर्थिक संकट ने भारतीय और अन्य एशियाई बाजारों पर नकारात्मक असर डाला है.'

प्रणब मुखर्जी ने कहा, 'आर्थिक संकट के इस माहौल को अनदेखा नहीं किया जा सकता है. यूरो जोन संकट का बुरा असर भारत के बाजारों पर पड़ा है. और इसी संकट के वजह से ही शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है.'

Advertisement
Advertisement