scorecardresearch
 

हर 2 साल में नौकरी बदलना चाहते हैं 33% भारतीय कर्मचारी

अपनी कंपनी के प्रति निष्ठा के मामले में भारतीय कर्मचारी पिछड़ रहे हैं. एक सर्वेक्षण के मुताबिक, करीब 33 फीसदी कर्मचारी दो साल से भी कम में नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं.

Advertisement
X

अपनी कंपनी के प्रति निष्ठा के मामले में भारतीय कर्मचारी पिछड़ रहे हैं. एक सर्वेक्षण के मुताबिक, करीब 33 फीसदी कर्मचारी दो साल से भी कम में नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं. वहीं यदि वैश्विक स्तर पर बात की जाए, तो पांच में से सिर्फ एक कर्मचारी नौकरी बदलने की योजना बना रहा है.

Advertisement

वैश्विक प्रबंधन सलाहकार हे ग्रुप के सर्वेक्षण के अनुसार, वैश्विक स्तर पर 21 फीसदी कर्मचारी ऐसे हैं, जो दो साल से कम के अरसे में नौकरी बदलना चाहते हैं.

वहीं भारत में प्रत्येक तीन में से एक कर्मचारी दो साल से कम समय में नौकरी बदलने की योजना बना रहा है. सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारतीय कर्मचारियों की अपने संगठन के प्रति निष्ठा पांच साल के निचले स्तर पर आ गई है.

हे ग्रुप इंडिया के प्रबंध निदेशक गौरव लाहिरी ने कहा, ‘यह काफी चिंताजनक है कि भारतीय कंपनियों में सिर्फ 40 फीसदी कर्मचारी ही ऐसे हैं, जो अगले पांच साल में अपने संगठन के प्रति निष्ठावन बने रहने को तैयार हैं.’

Advertisement
Advertisement