scorecardresearch
 

भारतीय मूछें दुनिया में दूसरे नंबर पर

मूछों के मामले में भारतीय मूछें मेक्सिको के बाद दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं. ऑनलाइन बुकिंग कंपनी ‘होटल्स डाट काम’ द्वारा कराये गये एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष सामने आए.

Advertisement
X

मूछों के मामले में भारतीय मूछें मेक्सिको के बाद दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं. ऑनलाइन बुकिंग कंपनी ‘होटल्स डाट काम’ द्वारा कराये गये एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष सामने आए.

Advertisement

यह वैश्विक सर्वेक्षण पुरुषों के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता और कोष जुटाने के लिए मूछें बढ़ाने के वाषिर्क चैरिटी कार्यक्रम ‘मूवंबर’ के मौके पर किया गया. यह कार्यक्रम गुरुवार को शुरू हुआ.

सर्वेक्षण के अनुसार, भारतीय और जर्मनियों की मूंछें संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं और उन्हें 12 प्रतिशत ऑनलाइन मत मिले जबकि मेक्सिको के पुरुषों की मूछें 41 प्रतिशत मत के साथ पहले स्थान पर रहीं. दस प्रतिशत मतों के साथ कजाखस्तान चौथे स्थान पर रहा.

Advertisement
Advertisement