scorecardresearch
 

पाकिस्तानियों की तरह हिंदुस्तानी नहीं हैं बड़े दिलवाले: अफरीदी

विश्वकप सेमीफाइनल में अपनी प्रतिक्रिया से भारतीयों का दिल जीतने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद आफरीदी ने कहा है कि भारतीय पाकिस्तानियों की तरह बड़े दिल वाले नहीं हैं.

Advertisement
X

Advertisement

विश्वकप सेमीफाइनल में अपनी प्रतिक्रिया से भारतीयों का दिल जीतने वाले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद आफरीदी ने कहा है कि भारतीय पाकिस्तानियों की तरह बड़े दिल वाले नहीं हैं.

आफरीदी ने भारतीय मीडिया के रवैए को नकारात्मक बताते हुए काफी आलोचना की है. इस बाबत उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया को काफी बेहतर बताया.

आफरीदी ने कहा, ‘मेरी राय में, यदि मैं सत्य कहूं तो उनलोगों (भारतीय) का दिल पाकिस्तानियों की तरह नहीं है. मेरा मानना है कि उन्हें अल्लाह ने बड़ा दिल नहीं दिया है.’ उन्होंने कहा, ‘उनके (भारतीय) साथ लंबे समय तक नहीं रहा जा सकता है और न ही लंबे समय तक संबध रखा जा सकता है.’ वह एक टीवी कार्यक्रम में बोल रहे थे.

मीडिया के बारे में पूछे जाने पर आफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान की मीडिया की लोग भले ही आलोचना करते हों लेकिन यह भारतीय मीडिया से सौ गुना बेहतर है.

Advertisement
Advertisement