scorecardresearch
 

पड़ोसी देशों से महंगा है भारत में पेट्रोल

देश में पेट्रोल की कीमत पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और यहां तक अमेरिका में इसकी कीमत से भी अधिक है.

Advertisement
X

देश में पेट्रोल की कीमत पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और यहां तक अमेरिका में इसकी कीमत से भी अधिक है.

Advertisement

यह जानकारी मंगलवार को राज्य सभा में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय के एक लिखित जवाब से मिली. पेट्रोलियम राज्य मंत्री आर.पी.एन. सिंह के लिखित जवाब के मुताबिक एक लीटर पेट्रोल की कीमत पाकिस्तान में 48.64 रुपये, बांग्लादेश में 52.42 रुपये और श्रीलंका में 61.38 रुपये है. जबकि देश में इसकी कीमत 16 नवम्बर को कीमत घटाए जाने के बाद भी 66.42 रुपये प्रति लीटर है.

अमेरिका में पेट्रोल की कीमत 44.88 रुपये प्रति लीटर है. ब्रिटेन में हालांकि पेट्रोल अधिक महंगा 104.60 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल और डीजल पर सरकार की जटिल कर नीति की आलोचना होती रही है.

मंत्री ने हालांकि कहा कि कीमत बढ़ने से सरकार की आय नहीं बढ़ती क्योंकि उत्पाद शुल्क निश्चित है. देश में अभी पेट्रोल पर प्रति लीटर 14.78 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 2.06 रुपये उत्पाद शुल्क लगते हैं.

Advertisement
Advertisement