भारतीय बैडमिंटन की सनसनी सायना नेहवाल ने स्विट्जरलैंड में कोरियाई जी ह्यून सुंग को सीधे गेम में हराकर स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड ट्राफी जीती जो उनका इस साल का पहला खिताब है.
दूसरी वरीयता प्राप्त सायना ने जी ह्यून को 43 मिनट में 21-13, 21-14 से परास्त करके खिताब जीतने के अपने अभियान की शुरुआत की. वह पिछले सप्ताह बर्मिघम में ऑल इंग्लैंड सुपर सीरीज के क्वार्टर फाइनल में हार गयी थी.
दुनिया की नंबर चार सायना ने पिछले साल इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज के पहले दौर में गैरवरीयता प्राप्त कोरियाई खिलाड़ी को मात दी थी. उन्होंने शुरू में सायना को टक्कर देने की कोशिश की लेकिन जल्द ही भारतीय खिलाड़ी हावी हो गयी और उन्होंने आसानी से पहला गेम अपने नाम किया.
दूसरे गेम में तो सायना ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया और शुरू में ही 7-3 की बढ़त हासिल कर ली, जिसे उन्होंने आखिर तक बरकरार रखकर सत्र का पहला खिताब जीता.
इक्कीस वर्षीय सायना ने पिछले साल सिंगापुर, इंडोनेशिया और हांगकांग ओपन के रूप में तीन सुपर सीरीज खिताब जीते थे. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और इंडिया ग्रां प्री गोल्ड का खिताब भी जीता था. वे 2009 में इंडोनेशिया सुपर सीरीज और 2008 में चीनी ताइपै ओपन ग्रां प्री गोल्ड में चैंपियन बनी थीं.