scorecardresearch
 

विश्वकप में बांग्लादेश से बदला चुकता करने उतरेगा भारत

खिताब का प्रबल दावेदार भारत 2011 क्रिकेट विश्वकप के शुरूआती मुकाबले में शनिवार को जब सह मेजबान बांग्लादेश का सामना करेगा तो उसकी नजरें बदला लेने पर टिकी होंगी.

Advertisement
X
Mahendra Singh Dhoni
Mahendra Singh Dhoni

खिताब का प्रबल दावेदार भारत 2011 क्रिकेट विश्वकप के शुरूआती मुकाबले में शनिवार को जब सह मेजबान बांग्लादेश का सामना करेगा तो उसकी नजरें बदला लेने पर टिकी होंगी. महेंद्र सिंह धोनी की टीम हालांकि पूरी तरह सतर्क होगी क्योंकि कोई भी कोताही उसे भारी पड़ सकती है.

Advertisement

बांग्लादेश की कमजोर मानी जाने वाली टीम ने वेस्टइंडीज में 2007 विश्वकप में भारत के शुरूआती मैच में ही उसे हराकर टीम को पहले दौर से ही बाहर करने की नींव रखी थी और धोनी तथा उनकी टीम इस हार का बदला चुकाकर शेर ए बांग्ला स्टेडियम में अपने अभियान की सकारात्मक शुरूआत करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी.

खिताब के दावेदारों में शुमार दुनिया की दूसरे नंबर की भारतीय टीम काफी संतुलित है लेकिन प्रतिभावान खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण कप्तान धोनी को चयन मुद्दों का सामना करना पड़ सकता है. {mospagebreak}

धोनी ने हालांकि लगता है कि बल्लेबाजी विभाग की अपनी समस्या का समाधान कर लिया है जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे अभ्‍यास मैच के बाद सुरेश रैना पर विराट कोहली को तरजीह देने के संकेत दिये. धोनी ने कहा, ‘नंबर चार क्रम हमारे लिए काफी अहम है. फिलहाल यह स्थान जंग की तरह बना हुआ है. चौथे नंबर पर कोहली को बल्लेबाजी करने की जरूरत है जबकि गौतम गंभीर तीसरे नंबर पर उतरेंगे.’

Advertisement

धोनी ने कहा, ‘कोहली ऐसा खिलाड़ी है जो शुरूआत में जमने के लिए थोड़ा समय लेता है और फिर गेंदबाजों पर प्रहार करता है. फिर भी संभावना है कि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए विराट को सुरेश रैना पर तरजीह मिले.’ भारतीय कप्तान ने साथ ही संकेत दिये कि वह युवराज को खिलाएंगे क्योंकि बल्ले से खराब फॉर्म के बावजूद गेंद स्पिन कराने की अपनी क्षमता के कारण वह टीम के लिए अहम हैं.

उन्होंने कहा, ‘हम चार गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं. कामचलाउ स्पिनर काफी अहम है विशेषकर तब जब वह बायें हाथ का स्पिनर हो जो गेंद को बाहर की ओर स्पिन कराता हो. अन्य खिलाड़ियों के उपर यहीं उसका (युवराज) पलड़ा भारी है.’ {mospagebreak}

भारतीय बल्लेबाजी आक्रमण की अगुआई सचिन तेंदुलकर करेंगे जो अपने छठे विश्व कप टूर्नामेंट में शिरकत कर रहे हैं और उनकी नजरें वीरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर भारत को तेज शुरूआत देने पर टिकी होंगी. गौतम गंभीर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे जबकि कोहली, धोनी, युवराज और यूसुफ पठान की मौजूदगी में मध्यक्रम काफी मजबूत नजर आता है. इन सभी खिलाड़ियों में बड़े शाट खेलने और स्ट्राइक रोटेट करने की क्षमता है.

भारत ने अपने दूसरे और अंतिम अभ्‍यास मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 360 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था और इससे बल्लेबाजों विशेषकर धोनी और गंभीर का मनोबल काफी बढ़ा होगा. धोनी ने इस मैच में नाबाद 108 जबकि गंभीर ने 89 रन की पारी खेली थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली और रैना ने भी अर्धशतक बनाये थे और धोनी को उम्मीद होगी कि उनके खिलाड़ी इस अच्छी फार्म में जारी रखेंगे.

Advertisement

गेंदबाजी विभाग में धोनी को अपने विकल्प सतर्कता के साथ चुनने होंगी क्योंकि टीम चार गेंदबाजों के साथ उतर रही है. भारतीय स्पिनरों हरभजन सिंह और पीयूष चावला ने दो अभ्‍यास मैचों में क्रमश: पांच और छह विकेट चटकाये हैं. यहां तक कि आर अश्विन और कामचलाउ स्पिनर युवराज ने भी क्रमश: दो और तीन विकेट हासिल किये हैं. {mospagebreak}

इसके विपरीत तेज गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा है. आशीष नेहरा ने दो जबकि प्रवीण कुमार की जगह टीम में शामिल एस श्रीसंत सिर्फ एक विकेट चटका पाये हैं. इसके अलावा मुनाफ पटेल को अभ्‍यास मैचों में कोई विकेट नहीं मिला. लेकिन मामूली चोट के कारण अभ्‍यास मैचों में नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज जहीर खान कल खेलेंगे और भारतीय तेज गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है.

बांग्लादेश की टीम अतीत में उलटफेर करने में सफल रही है और शनिवार को भारत के खिलाफ भी वह इतिहास को दोहराने के इरादे से उतरेगी. बांग्लादेश विश्वकप के 20 मैचों में केवल पांच जीत दर्ज कर पाया है लेकिन टीम 1999 में अपने पहले विश्वकप में पाकिस्तान को हराने में सफल रही थी जबकि चार साल पहले उसने भारत और दक्षिण अफ्रीका को हराया.

साकिब अल हसन की अगुआई वाली टीम में मोहम्मद अशरफुल, सलामी बल्लेबाज तामिम इकबाल और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम के रूप में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं. इसके अलावा साकिब आईसीसी की आलराउंडर की सूची में पहले पायदान पर हैं. बांग्लादेश ने अपने पहले अभ्‍यास मैच में कनाडा को हराया जबकि दूसरे मैच में पाकिस्तान के हाथों उसे शिकस्त झेलनी पड़ी. {mospagebreak}

Advertisement

सलामी बल्लेबाजों तमीम और इमरूल कायेस ने हालांकि इन दोनों मैचों में अच्छी पारी खेली. टीम को तेज गेंदबाज मशरफे मुर्तजा की कमी खलेगी लेकिन 21 वर्षीय रूबेल हुसैन अभ्‍यास मैचों में पांच विकेट चटकाने में सफल रहे. बांग्लादेश के पास बायें हाथ के साकिब और अब्दुर रज्जाक के रूप में अच्छे स्पिनर भी हैं. बांग्लादेश ने हाल में घरेलू सरजमीं पर एकदिवसीय श्रृंखला में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया जबकि जिम्बाब्वे को 3-1 से हराया जिससे टीम का मनोबल बढ़ा हुआ होगा क्योंकि उसे अपने सभी छह लीग मैच अपनी सरजमीं पर खेलने हैं.

टीम इस प्रकार हैं:
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, जहीर खान, मुनाफ पटेल, एस श्रीसंत, पीयूष चावला, आर अश्विन और आशीष नेहरा में से.
बांग्लादेश: साकिब अल हसन (कप्तान), तमीम इकबाल, इमरूल कायेस, जुनैद सिद्दिकी शहरयार नफीस, रकीबुल हसन, मोहम्मद अशरफुल, मुशफिकुर रहीम, नईम इस्लाम, महमूदुल्लाह, अब्दुर रज्जाक, रूबेल हुसैन, शफीउल इस्लाम, नजमुल हुसैन और शुहरावादी शुवो में से.

Advertisement
Advertisement