scorecardresearch
 

भारत में पहली फॉर्मूला वन कार रेस से नये दरवाजे खुलने की उम्मीद

भारत में पहली फॉर्मूला वन ग्रां प्री कार रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में अक्तूबर के दौरान होने वाले इस आयोजन को लेकर देश के मोटर रेसिंग क्षेत्र का उत्साह और उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं.

Advertisement
X

Advertisement

भारत में पहली फॉर्मूला वन ग्रां प्री कार रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में अक्तूबर के दौरान होने वाले इस आयोजन को लेकर देश के मोटर रेसिंग क्षेत्र का उत्साह और उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं.

भारत के युवा मोटर रेसिंग सितारे अरमान इब्राहिम मानते हैं कि इस अहम प्रतियोगिता के बाद देश में रफ्तार का यह खेल विकास के नये फर्राटे भरेगा.

इब्राहिम ने यहां से करीब 50 किलोमीटर दूर पीथमपुर में एक मोटरस्पोर्ट्स मुकाबले के दौरान कहा, ‘ग्रेटर नोएडा में 30 अक्तूबर को होने वाली फॉर्मूला वन ग्रां प्री कार रेस के लिये ट्रैक तैयार हो रहा है. फॉर्मूला वन कार रेस आखिरकार भारत आ पहुंची है और देश के लिये यह एक बड़ी उपलब्धि है.’ उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा में मोटर रेसिंग का अंतरराष्ट्रीय ट्रैक तैयार होने के बाद भारत में मोटरस्पोर्ट्स के विकास के नये दरवाजे खुल जायेंगे.

Advertisement

आगामी ग्रां प्री दो पर निगाहें जमा रहे 21 वर्षीय ड्राइवर ने कहा, ‘भारत में मोटररेसिंग बदलाव की प्रक्रिया से गुजर रहा है और मेरे ख्याल में यह अब कोई संभ्रांत खेल नहीं रह गया है. अगर आप में प्रतिभा है तो लोग इसे पहचानते हुए आपकी पीठ थपथपाने को तैयार हैं.’
गौरतलब है कि इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल फेडरेशन (एफआईए) ने पिछले साल जेपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड को ग्रेटर नोएडा स्थित उसके नये रेसिंग ट्रैक पर फार्मूला वन ग्रां प्री कार रेस का जिम्मा सौंपा था. यह आयोजन एक निजी उद्यम के तहत होना है. जेके टायर की मोटरस्पोर्ट्स इकाई के प्रमुख संजय शर्मा का कहना है कि मोटररेसिंग क्षेत्र की भारतीय प्रतिभाओं में एक स्वाभाविक जुनून है. जरूरत इन प्रतिभाओं को तकनीकी संसाधनों से लैस करने भर की है.

उन्होंने कहा, ‘अब तक देश में अंतरराष्ट्रीय स्तर के ज्यादातर मोटर रेसर दक्षिण भारत के राज्यों से ही निकले हैं. उम्मीद है कि ग्रेटर नोएडा का रेसिंग ट्रैक शुरू होने के बाद उत्तर भारत में भी मोटररेसिंग का आकषर्ण बढ़ जायेगा.’

Advertisement
Advertisement