एशिया कप में मंगलवार को टीम इंडिया की किस्मत का फैसला होना है. हालांकि, मैच बांग्लादेश और श्रीलंका का है, लेकिन इसके नतीजे से तय होगी टीम इंडिया की किस्मत. फाइनल में टीम इंडिया के पहुंचने के लिए जरूरी है कि श्रीलंका की टीम बांग्लादेश को हरा दे.
जब मेजबान बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम एशिया कप के आखिरी लीग मैच में आमने-सामने होंगे तो दांव इन दोनों टीमों की किस्मत ही नहीं बल्कि टीम इंडिया की किस्मत भी लगी होगी. क्योंकि इस मैच के नतीजे से ही तय होगा कि एशिया कप के फाइनल में भारत पहुंचेगा या बांग्लादेश.
दरअसल श्रीलंका अब तक पाकिस्तान और भारत दोनों से अपने मैच हार चुकी है. जबकि बांग्लादेश भारत को हराकर दो अंक हासिल कर चुकी है. श्रीलंका पर जीत की सूरत में बांग्लादेश के भारत के बराबर चार अंक हो जाएंगे. लेकिन बराबर अंक होने के बावजूद बांग्लादेश फाइनल में पहुंच जाएगा क्योंकि लीग मैच में बांग्लादेश भारत को हरा चुका है.
यानी भारत फाइनल में उसी सूरत में पहुंच सकता है जब श्रीलंका जीत जाए या फिर मैच टाई हो जाए या बेनतीजा मैच खत्म हो जाए. वैसे आंकड़े और इतिहास श्रीलंका की जीत का ही संकेत देते हैं लेकिन कई ऐसे फैक्टर हैं जो बांग्लादेश के पक्ष में हैं.
इस मैच में बढ़े मनोबल के साथ उतरेगा बांग्लादेश. टीम में भारत को हराने के बाद से नया जोश दिख रहा है. कंडीशंस और घरेलू सर्मथकों का समर्थन भी बांग्लादेश के साथ.
ऐसे में बांग्लादेश एक और उलटफेर कर चकमा दे तो कोई हैरानगी नहीं. यहां ये बात भी ध्यान रखने की है कि इस टीम ने लीग मैच में पाकिस्तान को भी कड़ी टक्कर दी थी. लेकिन ऐसी कुछ बातें भी हैं जो भारतीय समर्थकों को राहत दे रही हैं.
यकीनन ये टीम इंडिया और भारतीय समर्थकों के लिए राहत की बात है और मलिंगा के यॉर्कर अगर सही पड़े तो फिर फाइनल में पहुंचने का भारत का सपना सच हो जाएगा.