केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि इंदिरा गांधी ने 1975 के आपातकाल के बाद ‘सबसे शांतिपूर्ण’ तरीके से सत्ता हस्तांतरण किया था.
शर्मा ने दिवंगत प्रधानमंत्री को एक लोकतांत्रिक नेता भी बताया.
शर्मा ने कहा, ‘हमें स्वीकार करना होगा कि उसी आपातकाल, जिसका संदर्भ दिया जा रहा है, वह इंदिरा ही थीं, जिन्होंने आपातकाल हटाया, सारे प्रतिबंध हटाए, सभी राजनीतिक बंदियों को मुक्त किया, देश में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किए, जिसमें वह स्वयं हार गईं और सबसे शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरण किया, जो भारत के लोकतंत्र में विश्वास को पुख्ता करता है.’
शर्मा कांग्रेस की किताब ‘जर्नी ऑफ ए नेशन, इंडियन नेशनल कांग्रेसः 125 ईयर्स’ पर विचार-गोष्ठी में बोल रहे थे.