scorecardresearch
 

सियाचिन पर भारत-पाकिस्तान वार्ता समाप्त

सियाचिन ग्लेशियर विवाद को सुलझालने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच दो दिवसीय बातचीत मंगलवार को समाप्त हो गई. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है.

Advertisement
X

सियाचिन ग्लेशियर विवाद को सुलझालने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच दो दिवसीय बातचीत मंगलवार को समाप्त हो गई. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आई है. बातचीत में पाकिस्तान का नेतृत्व वहां की रक्षा सचिव नर्गिस सेठी ने किया, जबकि भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा ने किया.

Advertisement

समाचार पत्र डॉन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, दोनों रक्षा सचिवों ने बातचीत की समाप्ति पर एक संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किया. शर्मा ने मीडिया से कहा कि दोनों देशों ने सियाचिन विवाद पर प्रगति की है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने विवाद के समाधान के लिए सिफारिशों का आदान-प्रदान किया.

इस्लामाबाद और नई दिल्ली ने जुलाई में इस्लामाबाद में विदेश मंत्री स्तर की बातचीत पर भी सहमति जताई है. यह बातचीत सियाचिन विवाद और अन्य लम्बित मुद्दों पर केंद्रित होगी. ज्ञात हो कि सियाचिन ग्लेशियर विवाद उस समय सुर्खियों में आया, जब अप्रैल के प्रारम्भ में एक पाकिस्तानी सैन्य शिविर पर भारी हिमस्खलन हुआ, परिणामस्वरूप 140 सैनिकों और असैन्य ठेकेदारों की बर्फ के नीचे दबने से मौत हो गई.

उसके बाद से ही लम्बे समय से लम्बित इस विवाद के समाधान के लिए आह्वान किए जा रहे हैं, जहां विपरीत मौसम के कारण जितने सैनिक मारे गए हैं, उतने लड़ाई में नहीं. दोनों देशों ने इस मुद्दे पर कई वार्ताएं की हैं, लेकिन वे किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए हैं.

Advertisement

दोनों देशों ने इस मुद्दे पर पिछली बातचीत 2011 के मध्य नई दिल्ली में की थी, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाई थी. कयानी ने 18 अप्रैल के हिमस्खलन के बाद सियाचिन का दौरा किया था और टकराव के अंत के लिए बातचीत का आह्वान किया था और कहा था कि ग्लेशियर को सैन्यमुक्त किया जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement