निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक ने गुरुवार को कहा कि 31 मार्च को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 30.5 फीसदी अधिक 223.38 करोड़ रुपये रहा.
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 171.16 करोड़ रुपये था. हिंदुजा समूह के बैंक ने शेयर बाजारों को दी गई नियमित सूचना में कहा कि उसकी कुल आय आलोच्य अवधि में 1,773 करोड़ रुपये रही, जो पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 1,230.47 करोड़ रुपये थी.
बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोमेश सोबती ने कहा कि बैंक की शाखाओं की संख्या 400 से अधिक हो गई है और मार्च 2014 तक लगभग 700 शाखाएं हो जाएंगी. बैंक ने प्रति शेयर 2.20 रुपये के लाभांश की सिफारिश की है.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में बैंक के शेयर 0.09 फीसदी गिरावट के साथ 345.20 रुपये पर बंद हुए.