scorecardresearch
 

महंगाई दर बढ़कर 7.23 फीसदी, खाद्य वस्तुएं महंगी

देश की महंगाई दर अप्रैल माह में बढ़कर 7.23 फीसदी हो गई जो इससे पूर्व के माह में यह दर 6.89 फीसदी थी. सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक खाद्य वस्तुओं की कीमत बढ़ने से महंगाई बढ़ी. पिछले वर्ष की समान अवधि में मासिक महंगाई दर 9.74 फीसदी थी.

Advertisement
X

देश की महंगाई दर अप्रैल माह में बढ़कर 7.23 फीसदी हो गई जो इससे पूर्व के माह में यह दर 6.89 फीसदी थी. सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक खाद्य वस्तुओं की कीमत बढ़ने से महंगाई बढ़ी. पिछले वर्ष की समान अवधि में मासिक महंगाई दर 9.74 फीसदी थी.

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी मासिक रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी माह की संशोधित महंगाई दर 7.36 फीसदी रही, जबकि पूर्व के आंकड़ों में यह दर 6.95 फीसदी थी.

आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में खाद्य महंगाई दर 10.49 फीसदी हो गई जबकि मार्च में यह दर 9.94 फीसदी थी. सब्जियों, दालों, दूध, अंडे, मांस और मछली के महंगें होने के कारण दर में वृद्धि हुई है.

छह महीने के अंतराल के बाद खाद्य महंगाई फिर से दोहने अंक में पहुंच गई है. खाद्य महंगाई पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कृषि विपणन में सांस्थानिक सुधार की जरूरत बताई.

मुखर्जी ने कहा, 'खाद्य महंगाई चिंता का कारण है, यह दोहरे अंकों में पहुंच गई है.' उन्होंने कहा, 'भंडारण सुविधा और शीत भंडारों का विकास कर खाद्य महंगाई से मुक्ति पाई जा सकती है साथ ही कृषि विपणन में भी संस्थानिक सुधार की जरूरत है.'

Advertisement

समीक्षाधीन अविध में सब्जियों की कीमत में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में करीब 60.97 फीसदी की वृद्धि हुई है. आलू की कीमत करीब दोगुना से अधिक हो गई है जबकि दूध 15.51 फीसदी महंगा हो गया है.

अंडे, मांस और मछली की कीमत में 17.54 फीसदी की वृद्धि हुई है. दाल 11.29 फीसदी महंगी हो गयी है.

विनिर्मित वस्तुओं की कीमत में 5.12 फीसदी की जबकि ईंधन और बिजली की कीमत में 11.03 फीसदी की वृद्धि हुई है. ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि भारत अब भी महंगाई के दबाव और धीमे विकास से गुजर रहा है.

 

Advertisement
Advertisement