scorecardresearch
 

मई माह में महंगाई दर बढ़कर 7.55 फीसदी हुई

महंगाई से लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. सकल उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर मई माह में एक माह पहले के 7.23 फीसदी की तुलना में बढ़कर 7.55 फीसदी पर पहुंच गई.

Advertisement
X

Advertisement

पेट्रोल के दामों में कटौती के बाद भी महंगाई से लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. सकल उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर मई माह में एक माह पहले के 7.23 फीसदी की तुलना में बढ़कर 7.55 फीसदी पर पहुंच गई.

पिछले साल मई में महंगाई दर 9.1 फीसदी थी. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार खाद्य पदार्थ की महंगाई दर इस दौरान 10.49 फीसदी से बढ़कर 10.74 फीसदी हो गई.

आंकड़ों के अनुसार प्राथमिक वस्तुओं की महंगाई दर 9.71 फीसदी से बढ़कर 10.88 फीसदी तक पहुंच गई. ईंधन समूह की महंगाई दर 11.3 फीसदी के मुकाबले 11.53 फीसदी हो गई.

थोक मूल्य सूचंकाक में सबसे अधिक भारांक रखने वाले विनिर्माण क्षेत्र की महंगाई दर में मामूली गिरावट दर्ज की गई. यह अप्रैल के 5.12 फीसदी के मुकाबले 5.02 फीसदी रह गई.

Advertisement

महंगाई के आंकडें जारी होने के बाद शेयर बाजारो में बिकवाली का दवाब दिखा और सेसेंक्स करीब 100 अंक और निफ्टी 30 अंक नीचे आ गए.

Advertisement
Advertisement