scorecardresearch
 

शोएब की सादगी ने प्रभावित किया: सानिया | छीनी सानिया की मुस्‍कान

पाकिस्तान में भारतीय ‘बहू’ सानिया मिर्जा क्रिकेटर शोएब मलिक के रूप में अपने ‘सपनों का राजकुमार’ मिलने पर अपने भाग्य को धन्यवाद देते नहीं थक रही हैं.

Advertisement
X

Advertisement

पाकिस्तान में भारतीय ‘बहू’ सानिया मिर्जा क्रिकेटर शोएब मलिक के रूप में अपने ‘सपनों का राजकुमार’ मिलने पर अपने भाग्य को धन्यवाद देते नहीं थक रही हैं.

शोएब से निकाह का फैसला करके कइयों का दिल तोड़ने वाली सानिया अपनी शादी के नौ माह बाद खुद को ‘धरती की सबसे भाग्यशाली लड़की’ समझती है. सानिया इसके अलावा शोएब की तारीफों के पुल बांधते हुए भी नहीं थकती.

दुबई में अपना पहला टेनिस मैच जीतने के कुछ देर बाद सानिया ने कहा, ‘शोएब की सादगी ने मुझे काफी प्रभावित किया. आज वह भी वैसा ही इंसान है जैसा शादी से पहले था.’ उन्होंने कहा कि इस दौरान शोएब भी उनकी हौसलाअफजाई के लिए मौजूद थे.

सानिया ने कहा, ‘मुझे मेरे सपनों का राजकुमार मिल गया.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने एक बहुत अच्छे इंसान के साथ निकाह किया है जो बहुत अच्छा क्रिकेटर भी है और इससे दोनों देश करीब भी आये हैं. असल में यह दो सभ्‍यताओं का मिलन है.’ सानिया ने कहा कि वह अपने जीवन से खुश हैं और इन दोनों का सफर काफी अच्छा रहा है.

Advertisement
Advertisement