scorecardresearch
 

इंफोसिस का शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में 32.92 प्रतिशत बढ़ा

देश की दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2012-13 की पहली तिमाही में 32.92 प्रतिशत बढ़कर 2,289 करोड़ रुपये रहा. इससे पूर्व वित्त वर्ष 2011-12 की इसी तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,722 करोड़ रुपये था.

Advertisement
X

देश की दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2012-13 की पहली तिमाही में 32.92 प्रतिशत बढ़कर 2,289 करोड़ रुपये रहा. इससे पूर्व वित्त वर्ष 2011-12 की इसी तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,722 करोड़ रुपये था.

Advertisement

इंफोसिस ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की आय 28.47 प्रतिशत बढ़कर 9,616 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 7,485 करोड़ रुपये थी.

डालर के रूप में कंपनी की आय 4.8 प्रतिशत बढ़कर 1,75.2 करोड़ डालर रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,67.1 करोड़ डालर थी. हालांकि रुपये के संदर्भ में कंपनी की आय अनुमान से अधिक रही लेकिन डालर के रूप में यह कम रही. डालर के संदर्भ में कंपनी ने आलोच्य तिमाही के लिये 177.1 करोड़ डालर से 178.9 करोड़ डालर रहने का अनुमान जताया था.

इंफोसिस ने 2012-13 की अप्रैल-जून तिमाही के लिये रुपये के रूप में आय 9,011 करोड़ रुपये से लेकर 9,100 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था. रुपये की विनिमय दर में गिरावट के मद्देनजर पहली तिमाही में कंपनी की रुपये में आय में वृद्धि की संभावना थी.

Advertisement

इंफोसिस के परिणाम आने के बाद कंपनी का शेयर 9.42 प्रतिशत गिरकर 2,233.95 रुपये हो गया. डालर के रूप में आय के अनुमान को प्राप्त करने में विफल रहने के कारण कंपनी के शेयर भाव में गिरावट दर्ज की गयी.

इंफोसिस ने जुलाई-सितंबर के लिये आय के बारे में कोई अनुमान नहीं जताया है लेकिन सालाना अनुमान को संशोधित कर 40,364 करोड़ रुपये (वाषिर्क आधार पर 19.7 प्रतिशत वृद्धि) कर दिया है जो पूर्व में 38,431 करोड़ रुपये से 39,136 करोड़ रुपये था.

बहरहाल, डालर के संदर्भ में कंपनी ने आय के सालाना अनुमान को घटाकर 7.34 अरब डालर (वाषिर्क आधार पर 5 प्रतिशत वृद्धि) कर दिया जबकि पूर्व में इसके 7.55 अरब डालर से 7.69 अरब डालर (वाषिर्क आधार पर 8 से 10 प्रतिशत वृद्धि) रहने का अनुमान लगाया गया था. यह वित्त वर्ष 2012-13 के लिये नासकाम के वृद्धि अनुमान 11 से 14 प्रतिशत से काफी कम है.

Advertisement
Advertisement