केंद्रीय मंत्रिमंडल के कुछ सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार के कथित आरोपों की जांच कराने के लिए टीम अन्ना की महत्वपूर्ण सदस्य किरण बेदी ने विशेष जांच दल गठित करने की पुरजोर मांग की है.
अनशन स्थल जंतर मंतर पर बेदी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री सहित कुछ मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप हैं. आरोपों की जांच के लिए जब तक उनके खिलाफ विशेष जांच दल (एसआईटी) नहीं बनाया जाता और लोकपाल विधेयक पारित नहीं होता है.तब तक यह अनशन चलता रहेगा.’
बेदी ने कहा, ‘पिछली बार के अनशन के बावजूद सरकार पर कोई असर नहीं पड़ा लेकिन हम इस बार तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती.’
उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच उच्चतम न्यायालय या उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से करायी जा सकती है, क्योंकि सीबीआई पर लोगों का विश्वास नहीं रह गया है.
अनशन स्थल पर उन्होंने लोगों के सामने कुछ फाइलें भी दिखाई, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इन फाइलों में मंत्रियों पर लगे आरोपों का ब्यौरा है.