scorecardresearch
 

ईरान ने बनाया पहला परमाणु ईंधन रॉड

ईरान देश के पहले परमाणु ईंधन रॉड के निर्माण एवं परीक्षण में सफल हो गया है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

Advertisement
X
ईरान
ईरान

ईरान देश के पहले परमाणु ईंधन रॉड के निर्माण एवं परीक्षण में सफल हो गया है. एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. समाचार चैनल 'सीएनएन' ने समाचार एजेंसी 'एफएआरएस' के हवाले से बताया कि प्राकृतिक यूरेनियम को रखने वाले रॉड का परीक्षण सफलता पूर्वक हो गया है और इसे तेहरान के अनुसंधान परमाणु संयंत्र में तैयार किया जा रहा है.

Advertisement

उधर, अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए 2012 में प्रस्तावित चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार रिक सैंटोरम ने कहा कि यदि वह राष्ट्रपति निर्वाचित हुए तो सुनिश्चित करेंगे कि ईरान परमाणु हथियार न बना पाए.

पेंसिलवेनिया के पूर्व सीनेटर सैंटोरम ने बताया कि यदि ईरान निरीक्षकों को अपने यहां प्रवेश की अनुमति नहीं देगा, तो वह उसके परमाणु संयंत्रों पर हवाई हमले की अनुमति देंगे.

ईरान के वैज्ञानिकों द्वारा परमाणु फ्यूल रॉड के निर्माण की घोषणा के बाद रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘मेरे निरीक्षण में ईरान परमाणु हथियार नहीं बना सकता.’

अमेरिका सहित पश्चिमी देशों को शक है कि ईरान गुपचुप तरीके से परमाणु हथियार कार्यक्रम चला रहा है. लेकिन ईरान का कहना है कि उसके परमाणु कार्यक्रम का उद्देश्य शांतिपूर्ण है.

परमाणु कार्यक्रम की वजह से ईरान पर पहले से ही अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement