scorecardresearch
 

ईरान और विश्व शक्तियों के बीच मई में होगी परमाणु वार्ता

यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एश्टन ने कहा है कि रचनात्मक चर्चा के बाद ईरान और विश्व शक्तियों ने एक और परमाणु वार्ता 23 मई को बगदाद में आयोजित करने का फैसला किया है, ताकि इस मुद्दे पर और गहन चर्चा की जा सके.

Advertisement
X
ईरान
ईरान

यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एश्टन ने कहा है कि रचनात्मक चर्चा के बाद ईरान और विश्व शक्तियों ने एक और परमाणु वार्ता 23 मई को बगदाद में आयोजित करने का फैसला किया है, ताकि इस मुद्दे पर और गहन चर्चा की जा सके.

Advertisement

एश्टन ने संवाददाताओं को बताया, ‘जनवरी 2011 के मुकाबले इस बार बेहतर माहौल है. भविष्य की वार्ता के सिद्धांत इसमें नजर आते हैं.’

इस बीच, ईरान के प्रतिनिधिमंडल के एक करीबी सूत्र ने बताया कि उन्होंने अपने अमेरिकी समकक्षों की ओर से इस बैठक से इतर एक द्विपक्षीय वार्ता करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया जिससे ईरान और अमेरिका के बीच की तल्खी एक बार फिर जाहिर हुई.

Live TV

Advertisement
Advertisement