संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी ने कहा है कि परमाणु कार्यक्रम को लेकर उसके ईरान के साथ भारी मतभेद और गहन चिंताएं हैं.
एजेंसी ने एक नई रिपोर्ट में कहा है कि हाल ही में दो यात्राओं के दौरान ‘ईरान के परमाणु कार्यक्रम से संबंधित सभी लंबित मुद्दों के स्पष्टीकरण के लिए व्यापक और गहन बातचीत हुई.’ अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने कहा कि लेकिन एजेंसी ईरान के साथ किसी समझौते पर नहीं पहुंच सकी, क्योंकि इस दृष्टिकोण को लेकर कई मतभदे थे.
एजेंसी ने कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर संभावित सैन्य आयामों को लेकर उसकी चिंता बनी हुई है.