scorecardresearch
 

बगदाद और कई इराकी शहरों में विस्फोट, 23 मरे

इराक की राजधानी बगदाद सहित कई शहरों में हुए जबरदस्त विस्फोटों में कम से कम 23 लोग मारे गए हैं और कई घायल हो गए हैं. यह जानकारी पुलिस ने दी.

Advertisement
X
इराम बम ब्लास्ट
इराम बम ब्लास्ट

इराक की राजधानी बगदाद सहित कई शहरों में हुए जबरदस्त विस्फोटों में कम से कम 23 लोग मारे गए हैं और कई घायल हो गए हैं. यह जानकारी पुलिस ने दी.

Advertisement

वेबसाइट 'बीबीसी डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, विस्फोट बगदाद के अलावा बाकुबा, किरकुक, समारा, दिबिस और ताजी शहरों में हुए. खबरों में कहा गया है कि ऐसा लगता है कि ये हमले सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए गए.

बगदाद के विभिन्न शिया इलाकों में कम से कम पांच विस्फोट हुए. दो कार बम विस्फोट किरकुक में हुए. बाकुबा में हुए आत्मघाती विस्फोट में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई. समारा में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर दो कार बम विस्फोट किए गए.

दिबिस और ताजी में एक-एक विस्फोट हुआ. सभी विस्फोट डेढ़ घंटे के भीतर हुए जिनमें स्वास्थ्य मंत्री मजीद हमद अमीन के गाड़ियों के काफिले को निशाना बनाया गया. अमीन बाल-बाल बच गए.

बगदाद में सेना की कमान के प्रवक्ता कर्नल धिया अल-वकील ने कहा कि इन हमलों में अलकायदा का हाथ हो सकता है. उन्होंने कहा कि अलकायदा संदेश देना चाहता है कि वह इराक की स्थिरता को निशाना बना सकता है. उन्होंने कहा कि इस घटनाओं से सुरक्षाबलों का मनोबल कमजोर नहीं होगा.

Advertisement

इराक अगले महीने ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में अंतर्राष्ट्रीय नेताओं की एक बैठक की मेजबानी करने वाला है.

Advertisement
Advertisement