scorecardresearch
 

आयरलैंड ने फाइनल में अफगानिस्तान को हराया

आयरलैंड ने विश्व ट्वेंटी20 क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के फाइनल में अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब जीता. दोनों ही टीम फाइनल में जगह बनाकर श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.

Advertisement
X
आयरलैंड
आयरलैंड

आयरलैंड ने विश्व ट्वेंटी20 क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के फाइनल में अफगानिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब जीता. दोनों ही टीम फाइनल में जगह बनाकर श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं.

Advertisement

फाइनल से पहले क्वालीफायर में सभी आठ मैच जीतने वाले अफगानिस्तान को आयरलैंड ने 20 ओवर में सात विकेट पर 152 रन के स्कोर पर रोकने के बाद सात गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

आयरलैंड को सितंबर-अक्तूबर में होने वाले विश्व टी20 टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के ग्रुप में रखा जाएगा जबकि अफगानिस्तान को इंग्लैंड और भारत से भिड़ना होगा.

आयरलैंड की जीत में मैन ऑफ द मैच पॉल स्टर्लिंग की 38 गेंद में खेली 79 रन की पारी अहम रही. उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के जड़े और इस दौरान टी20 इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जमाया.

इससे पहले अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद ने 57 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement

स्टर्लिंग ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और 11 मैचों में सर्वाधिक 357 रन बनाए. शहजाद ने नौ मैचों में 352 रन बटोरे. टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही नामीबिया के रेमंड वान शूर को नौ मैचों में 54 की औसत से 324 रन जोड़ने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. उन्होंने इसके अलावा छह विकेट भी चटकाए.

Advertisement
Advertisement