हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान को घायल गेंदबाज आर. विनय कुमार की जगह श्रीलंका दौरे पर भेजा जाएगा.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक गुरुवार को विनय कुमार को अभ्यास के दौरान दाहिने घुटने के पीछे की नस में चोट लग गई. ग्रेड-1 की इस चोट के चलते वह तीन सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे.
बोर्ड के मुताबिक चयन समिति ने 21 जुलाई से शुरू हो रहे इस दौरे के लिए उनकी जगह इरफान पठान को भेजने का फैसला किया है.
पठान को श्रीलंका दौरे में होने वाले पांच एक दिवसीय मैचों और एक ट्वेंटी-20 मैच के लिए पिछले सप्ताह चुनी गई टीम में जगह नहीं दी गई दी.
इस दौरे का पहला एक दिवसीय मैच हंबनटोटा में 21 जुलाई को खेला जाएगा.