scorecardresearch
 

कहीं मुकेश के महल में वास्‍तुदोष तो नहीं?

हर किसी का ख्वाब होता है एक सपनों का आशियाना. जब ये सपनों का आशियाना नसीब हो जाता है, तो इंसान जल्द से जल्द उसमें शिफ्ट हो जाता है. लेकिन, उद्योगपति मुकेश अंबानी ने ऐसा नहीं किया.

Advertisement
X
मुकेश अंबानी का महल
मुकेश अंबानी का महल

हर किसी का ख्वाब होता है एक सपनों का आशियाना. जब ये सपनों का आशियाना नसीब हो जाता है, तो इंसान जल्द से जल्द उसमें शिफ्ट हो जाता है. लेकिन, उद्योगपति मुकेश अंबानी ने ऐसा नहीं किया.

Advertisement

दक्षिण मुंबई में उनके सपनों के महल एंटीला को बने करीब सालभर हो चुके हैं, लेकिन मुकेश अंबानी वहां पूरी तरह शिफ्ट नहीं हुए. चूंकि, इस पर मुकेश या रिलायंस की ओर से कभी कुछ नहीं कहा गया, लिहाजा अटकलों का दौर शुरू हो गया है.

मुकेश के महल की खूबसूरती ऐसी है कि देखने वालो दंग रह जाएं. यह विशाल इतना है कि महल के ठीक नीचे खड़े हो जाएं, तो मंजिलों को गिनना मुश्किल हो जाए. कुछ लोग तो इसे इक्कीसवीं सदी का ताजमहल तक कहते हैं. ऐसे में भला कौन होगा जो इस खूबसूरत सपनों के आशियाने में ना रहना चाहे.

लेकिन, ऐसी खबरें हैं कि पिछले साल 28 अक्टूबर को एंटीला में गृह-प्रवेश के बाद भी इस आशियाने के मालिक मुकेश अंबानी और उनका परिवार अब तक यहां पूरी तरह शिफ्ट नहीं हुआ है. सपनों का महल तैयार होने के बावजूद मुकेश अब तक यहां पूरी तरह रहने के लिए क्यों नहीं आए हैं, इसे लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है.

Advertisement

सवाल उठ रहे हैं कि सपनों के महल में क्यों शिफ्ट नहीं हुए मुकेश अंबानी? क्या एंटीला में है कोई वास्तुदोष? क्या वास्तुदोष की वजह से एंटीला में नहीं रहते मुकेश अंबानी?

जवाब है हां. एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक वास्तुदोष की वजह से मुकेश अंबानी एंटीला बनने के करीब सालभर बाद भी वहां पूरी तरफ शिफ्ट नहीं हो पाए हैं. ऐसी अटकलें हैं कि वास्तुदोष की वजह से महल में निगेटिव ऊर्जा आ रही है.

आशंका है कि निगेटिव एनर्जी रिश्तों में दरार डाल सकता है. ऐसी अटकलें हैं कि महल के दक्षिण-पश्चिम हिस्से से निगेटिव एनर्टी का संचार हो रहा है, जो वहां रहने वाले लोगों के बीच अनबन पैदा सकती है. उनके बीच मामूली बात पर भी मतभेद हो सकते हैं. शायद इसी वजह से मुकेश अंबानी अपने महल से दूर हैं. मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी और तीन बच्चों के साथ अभी भी अपने पुराने सी-विंड आशियाने में रहते हैं. 14 मंजिले सी विंड आशियाने में ही उनकी मां और उनके छोटे भाई अनिल अंबानी का परिवार भी रहता है.

गौरतलब है कि पिछले साल जब गृहप्रवेश हुआ था तो उस दिन हवन और विशेष पूजा के लिए दर्जनों पंडित बुलाए गए थे. यहां तक कि बड़े-बड़े उद्योगपति भी गृहप्रवेश के दिन दी गई पार्टी में शामिल हुए थे.

Advertisement

खबर है कि बिल्डिंग में काम करने वाले कर्मचारियों को ओबेराय ग्रुप प्रशिक्षित कर रहा है, ताकि वहां आने वाले मेहमानों की खातिरदारी में कोई कसर ना रहे. लेकिन, अभी भी एंटीला को अपने मालिक का इंतजार है.

एंटीला में मुकेश अंबानी और उनका परिवार पूरी तरह शिफ्ट क्यों नहीं हो रहा है, इस पर ना तो रिलायंस ग्रुप की ओर से कोई आधिकारिक बयान दिया गया है, ना ही अंबानी परिवार इस पर कुछ कहने को तैयार है.

इस बारे में जब भी रिलायंस के प्रवक्ता से सवाल पूछा गया उन्होंने इसे निजी मामला बताकर टाल दिया. अखबार में छपी खबर के मुताबिक मुकेश अंबानी के करीबी भी इस पर ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहते. हालांकि, अखबार के मुताबिक उनके एक मित्र का कहना है कि अंबानी परिवार वहां कुछ रातें गुजार चुका है.

जाहिर है ऐसे में यकीनी तौर पर ये कहना मुश्किल है कि एंटीला में मुकेश अंबानी के ना रहने की वजह वास्तुदोष ही है. चूंकि, रिलायंस ग्रुप और अंबानी परिवार इस पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं, लिहाजा अटकलों का गरमाना लाजिमी है और इन अटकलों में वास्तु दोष की चर्चा सबसे ज्यादा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement