scorecardresearch
 

ईरान के खिलाफ कदम उठा सकता है इजराइल

ईरान को उसके परमाणु कार्यक्रम के बारे में चेताते हुए इजराइल के रक्षा मंत्री ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं. रक्षा मंत्री एहुद बराक के अनुसार अगर ईरान अपने परमाणु कार्यक्रमों पर लगे प्रतिबंधों के खिलाफ कार्य करता है तो इजराइल उसके विरुद्ध कार्रवाई का पहला कदम उठा सकता है.

Advertisement
X
ईरान
ईरान

ईरान को उसके परमाणु कार्यक्रम के बारे में चेताते हुए इजराइल के रक्षा मंत्री ने उसके खिलाफ कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं. रक्षा मंत्री एहुद बराक के अनुसार अगर ईरान अपने परमाणु कार्यक्रमों पर लगे प्रतिबंधों के खिलाफ कार्य करता है तो इजराइल उसके विरुद्ध कार्रवाई का पहला कदम उठा सकता है.

Advertisement

इजराइल रक्षा बलों के राष्ट्रीय सुरक्षा कॉलेज में अपने संबोधन में एहुद बराक ने कहा कि इस्राइल को अपनी सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं. हैरेत्ज ऑनलाइन की खबर के अनुसार, बराक ने कहा, ‘ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने में आने वाली दिक्कतों से मैं परिचित हूं. यह पूरी तरह स्पष्ट है कि इस डर से निपटना काफी जटिल और खतरनाक होगा, जिसमें संसाधनों और मानव जिंदगियों की भी हानि बड़े पैमाने पर होगी.’

यरूशलम के अधिकारियों के अनुसार इजराइल ने ईरान पर बातचीत के सारे रास्ते खोल रखे हैं और अब तक इजराइली मंत्री इस विवाद के संदर्भ में कोई भी स्पष्ट धमकी जारी करने से बचते रहे हैं. इसी बीच ईरान के आध्यात्मिक नेता अयातुल्लाह अली खमैनी ने बुधवार को विश्वास जताया कि तेहरान अपने परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ उठाए गए इन कदमों को मात दे सकता है जिनके तहत ईरान से तेल आपूर्ति और बैंकिंग सेवाओं को प्रतिबंधित किया गया है.

Advertisement

खमैनी ने कहा, ‘पश्चिमी देश यह कहते रहे हैं कि उनकी बातें ईरान से मनवाने के लिए ईरान पर दबाव बढ़ाने और उसपर प्रतिबंध कड़े करने की जरूरत है. लेकिन हालातों को देखकर लगता है कि पश्चिमी देशों की बातों पर सोचने की बजाय हमें अपने रास्ते पर ज्यादा विश्वास के साथ बढ़ने की जरूरत है.’

इसी महीने की शुरूआत में एक जुलाई को यूरोपीय संघ ने ईरान के तेल उद्योग पर प्रतिबंध लगा दिया था. उससे तीन दिन पहले ही अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय बैंकों को ईरान के साथ तेल के लिए आर्थिक लेनदेन करने के नियम कड़े कर दिए थे.

Advertisement
Advertisement