प्रधानमंत्री आवास से सिर्फ पांच सौ मीटर दूर दिल्ली के वीवीआईपी इलाके में हुए धमाके में अहम खुलासे हुए हैं.
सूत्रों के मुताबिक आंतकी हमले की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच एजेंसियां 13 फरवरी के आईएसडी कॉल्स को खंगाल रही है. घटना के दिन दोपहर 2 से 2.30 बजे तक कुल 115 कॉल किए गए थे. ये कॉल लेबनान, ईरान, पाकिस्तान और अन्य खाड़ी देशों में किए गए.
सूत्रों की माने तो 13 कॉल्स ऐसे थे जिस दौरान 8 से 10 मिनट तक बातचीत हुई. 4 आईएसडी कॉल खान मार्केट के पीसीओ से किए गए. वहीं यशवंत प्लेस से 2 कॉल किए गए.
वहीं हादसे की जांच करने आई इजरायली खूफिया एजेंसी मोसाद ने 8 संदिग्धों की सूची राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) को सौंपी है. इसके अलावा एनएसए ने जॉर्जिया और थाइलैंक से आंतकी हमले संबंधी जानकारी साझा करने की मांग की है.
शुरुआती जांच में पता चला है कि दहशतगर्दों ने घटना को अंजाम देने से पहले इजराएली दूतावास की रेकी भी की थी. पिछले 10 दिनों से हमलों के फिराक में थे आतंकी. हमले की चौथी कोशिश कामयाब हो गई.