मनोरंजन जगत में अच्छा काम कर रहीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि शीर्ष पर रहना बहुत जरूरी है लेकिन नम्बर-1 या फिर नम्बर-2 पर बने रहना बहुत कठिन होता है.
एक कार्यक्रम के दौरान प्रियंका ने कहा कि नंबर-1 पर पहुंचना बहुत जरूरी है. स्कूल के दिनों से हर आदमी शीर्ष पर रहना पसंद करता है. प्रतिस्पर्धी दुनिया मे आपको नंबर-1 पर ही रहना चाहिए लेकिन इसका यह मतलब यह नहीं कि आप दूसरों की टांग खींचकर नंबर-1 बनें.
प्रियंका ने कहा कि नंबर-1 पर पहुंचना फिर भी आसान है लेकिन इस पर बने रहना बहुत मुश्किल है. एक अभिनेत्री साल में तीन-चार फिल्मों में काम करती है और सभी हिट नहीं हो सकतीं.
प्रियंका आने वाले दिनों में कुणाल कोहली की फिल्म 'तेरी मेरी कहानी' में दिखेंगी, जिसमें शाहिद कपूर ने मुख्य भूमिका अदा की है. इसके अलावा प्रियंका 'बर्फी' और 'क्रिश-2' में काम कर रही हैं.