केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर ने नरेंद्र मोदी से कहा कि वह महिलाओं के प्रति सम्मान दिखाएं और इस स्तर तक नीचे नहीं गिरें.
सुनंदा ने कहा कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री से खेद प्रकट करने की उम्मीद नहीं कर रही थीं जिन्होंने पिछले दस वर्षों से 2002 के गोधरा बाद दंगों के लिए खेद नहीं जताया है.
उन्होंने कहा कि मुझे नरेंद्र मोदी से कुछ नहीं कहना है. जिस व्यक्ति ने अपने राज्य में निर्दोष गुजराती लोगों की हत्या के लिए माफी नहीं मांगी, उससे मैं माफी की उम्मीद कैसे कर सकती हूं. उनसे पूछा गया था कि क्या वह मोदी से माफी की उम्मीद करती हैं जिन्होंने उन्हें थरूर की 50 करोड़ की महिला मित्र बताया था.
उन्होंने कहा कि वह इतना नीचे कैसे गिर सकते हैं. जिस राज्य ने महात्मा गांधी और सरदार पटेल जैसी हस्तियां दी हैं वहां अब यह आदमी है. सोनिया गांधी, मीरा कुमार जैसी महान महिलाओं के देश में आपको महिलाओं के प्रति कुछ तो सम्मान दिखाना चाहिए.
मोदी ने सोमवार को शिमला में एक चुनावी रैली में कहा था कि वाह क्या गर्लफ्रेंड है, आपने कभी देखा है 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड?
थरूर ने मोदी की इस टिप्पणी पर ट्विट किया था कि मेरी पत्नी आपके 50 करोड़ की सोच से कहीं ज्यादा है. वह अनमोल है लेकिन आपको ऐसी बातें समझने के लिए किसी से प्यार करने की जरूरत है.