केंद्रीय इस्पात मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा के बढ़ती महंगाई पर दिए विवादास्पद बयान को दिए हुए अभी कुछ समय ही गुजरे थे कि सोमवार को अपनी पार्टी लाइन से इतर कह डाला कि 2014 का चुनाव गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी के बीच होगा.
इससे पहले बेनी ने रविवार को कहा था कि वह महंगाई से बहुत खुश हैं, क्योंकि महंगाई से किसानों को फायदा हुआ है. बेनी ने कहा था कि आज दाल, चावल, गेहूं, तेल सहित सभी चीजें महंगी हो गई हैं, तो इसका फायदा किसानों को हो रहा है, मैं महंगाई से प्रसन्न हूं.
बेनी ने अपने रविवार के बयान पर कायम रहते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि मुलायम 'मुंगेरीलाल' जैसे सपने न देखें. बेनी ने कहा था कि मुलायम सठिया गए हैं. केंद्र में सरकार बनाने का उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा. इसके बाद उनके बयान से भड़के समाजवादी नेता मोहन सिंह ने कहा था कि बेनी को सरकार से हटाओ, वरना समर्थन वापस ले लिया जाएगा.