इटली में टमाटर चुराने वाले एक आदमी को 20 महीने जेल की सजा सुनाई गई है. इस आदमी ने टमाटरों से भरी दो पेटियां चुरा ली थीं. चुराए गए टमाटरों की कीमत 100 यूरो (125 डॉलर) थी.
गेजेटा डेल मेज्जोजियोर्नो अखबार के हवाले से बताया कि दक्षिणी शहर लेक्सी में अभियोजन पक्ष ने 30 वर्षीय डेनिएली कार्लिनो के लिए चार साल की सजा की मांग की थी.
कार्लिनो ने जुलाई 2011 में लेक्सी के नजदीक रेकेले गांव में एक स्थानीय किसान को डरा-धमकाकर उसकी वैन से टमाटरों से भरी दो पेटियां चुरा ली थीं. वह पेटियां लेकर वहां से भाग गया था लेकिन उसे वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बाद में पहचान लिया.
कार्लिनो ने सजा से बचने के लिए किसान को 100 यूरो भेजे थे लेकिन उसका यह प्रयास असफल रहा.