इटली ने इतालवी नौसैनिक अधिकारियों की ओर से दो भारतीय मछुआरों की गई कथित हत्या मामले से उपजे संकट को सुलझाने के लिए राजनयिक भारत भेजने की पेशकश की. यह पेशकश इटली के अभियोजकों की ओर से इस घटना की जांच शुरू किये जाने के बाद की गई है.
मामले को हल की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए रोम में भारत के राजदूत ने इतालवी विदेश मंत्रालय में बातचीत की. गतिरोध की शुरुआत इतालवी तेल टैंकर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की ओर से गत बुधवार को भारतीय नाव पर की गई गोलीबारी में दो भारतीय मछुआरों की मौत से शुरू हुई. इतालवी सुरक्षा कर्मियों ने भारतीय मछुआरों को जलदस्यु समझकर गोलीबारी की.
रोम में विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इटली ने विदेश, रक्षा और न्याय मंत्रालयों से एक राजनयिक मिशन भारत भेजने की इच्छा व्यक्त की है.