फुटबालर मारियो बालोटली के दो शानदार गोलों की मदद से इटली ने जर्मनी को यूरो कप 2012 फुटबाल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में 2-1 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. एक जुलाई को होने वाले यूरो कप फाइनल मैच में अब इटली का मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन स्पेन से होगा.
इटली ने पहले हाफ में दबदबा बनाये रखा और बालोटली ने मैच के 20वें मिनट में हेडर से गोल करके टीम का गोल का खाता खोला. उन्होंने इसके बाद 36वें मिनट में फिर से अपने कौशल का एक और नमूना पेश करते हुए दूसरा गोल किया.
मैच के अंतिम क्षणों (92वें मिनट) में जर्मनी के फुटबालर मेसुत ओजिल ने पेनल्टी गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया लेकिन ओजिल का यह गोल सांत्वना से ज्यादा नहीं था. जर्मनी के लिए पहला हाफ अच्छा नहीं रहा और इस टीम के खिलाड़ी एक दूसरे को सही ढंग से पास देने में नाकाम रहे.