scorecardresearch
 

भारत में जहाज रूकने की इटली करेगा जांच

इटली नौसेना के विरोध की उपेक्षा करने एवं केरल तट पर जहाज रोकने की जांच प्रशासन कर रहा है. केरल तट पर रुके इस जहाज से की गई गोलीबारी में दो भारतीय मछुआरों की मौत हो गई थी और हत्या के आरोप में दो सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार भी किया गया.

Advertisement
X
इटली नागरिक
इटली नागरिक

इटली नौसेना के विरोध की उपेक्षा करने एवं केरल तट पर जहाज रोकने की जांच प्रशासन कर रहा है. केरल तट पर रुके इस जहाज से की गई गोलीबारी में दो भारतीय मछुआरों की मौत हो गई थी और हत्या के आरोप में दो सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार भी किया गया.

Advertisement

इटली मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार एक कर्नल इस बात की जांच कर रहा है कि कहीं एनरिका लेक्जी जहाज को केरल के कोच्चि बंदरगाह पर भेजा तो नहीं गया था. इसके लिए कर्नल सैन्य मुख्यालय एवं जहाज कंपनी से प्रमाण इकट्ठा कर रहा है.

वेबसाइट 'कोरियरे डेला सेरा' के मुताबिक इतालवी नौसेना ने एनरिका लेक्जी को भारतीय जल सीमा में जाने से एवं उस पर मौजूद नाविकों को तट पर उतरने से मना किया था.

केरल तट पर 15 फरवरी को इटली के जहाज पर सवार सुरक्षाकर्मियों ने भारतीय मछुआरों अजेश बिंकी एवं गेलेस्टाइन को समुद्री डाकू समझकर गोली मार दी थी. केरल पुलिस ने हत्या के आरोप में इतालवी जहाज के दो सुरक्षाकर्मियों लातोरे मैसिमिलानो और सालवातोर को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Advertisement