चुनाव बाद सर्वेक्षणों में उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर सामने आ रही समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने रविवार को कहा कि नतीजे आने से पहले वह कुछ नहीं बोलेंगे.
लखनऊ में संवाददाताओं द्वारा आगे की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर मुलायम ने कहा कि मेरे पास आज बात करने के लिए कुछ नहीं है. चुनाव के नतीजे सामने आने दीजिए. छह तारीख से पहले मैं आपसे कोई बात नहीं कर पाउंगा.
यादव ने कहा कि छह तारीख को सबकी हैसियत सामने आ जाएगी. मालूम हो कि सात चरणों में हुए उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे आगामी छह मार्च को आएंगे. उधर मुलायम के भाई और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शिवपाल सिंह यादव ने संवाददाताओं से कहा कि सपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.
सपा की तरफ से मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस सवाल पर शिवपाल ने कहा कि हमारे नेता एक ही हैं और वह मुलायम सिंह यादव हैं.