कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि वह अपने कामकाज की शैली में बदलाव करना चाहते है क्योंकि वह कांग्रेस, जनता दल (एस) और भाजपा के अंदरूनी विरोधियों की साजिश का शिकार हुए हैं.
अपने समर्थकों की ओर से आयोजित एक बैठक में येदियुरप्पा ने कहा कि मैं कांग्रेस, जद (एस) और अपनी पार्टी के भीतर मौजूद विरोधियों की साजिश का शिकार हुआ हूं. आगे ऐसा नहीं हो, इसके लिए मुझे बदलाव करना होगा. अवैध खनन के मामले में येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.