scorecardresearch
 

सियाचिन से सेना वापस बुलाएं भारत-पाक: कयानी

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को सियाचिन से अपनी सेना बुला लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को सियाचिन के मुद्दों को बातचीत से सुलझाना चाहिए.

Advertisement
X
जनरल अशफाक परवेज कयानी
जनरल अशफाक परवेज कयानी

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को सियाचिन से अपनी सेना बुला लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को सियाचिन के मुद्दों को बातचीत से सुलझाना चाहिए.

Advertisement

ज्ञात हो कि सियाचिन में इस महीने की शुरुआत में हुए हिमस्खलन में 125 पाकिस्तानी सैनिकों सहित 139 लोग दब गए. विश्व की सर्वाधिक ऊंचाई वाले इस सामरिक स्थल पर भारत और पाकिस्तान दोनों अपना दावा करते हैं और दोनों देशों ने यहां अपने हजारों सैनिक तैनात कर रखे हैं.

वेबसाइट 'बीबीसी डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक कयानी ने यह बात सियाचिन के गयारी सेक्टर का दौरा करने के बाद स्कार्दू में पत्रकारों से कही. इस मौके पर वहां राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और गृह मंत्री रहमान मलिक भी मौजूद थे. कयानी ने कहा, 'सियाचिन मसले का हल कैसे निकाले जाए, इस पर दोनों देशों को बातचीत करनी चाहिए.'

उन्होंने कहा कि एक समय में दोनों देश इस मुद्दे के हल के बहुत करीब पहुंच गए थे लेकिन दुर्भाग्यवश इसका समाधान नहीं हो सका. सेना प्रमुख ने कहा कि दोनों मुल्कों को जनता के विकास को ध्यान में रखते हुए सियाचिन मसले का हल निकालना चाहिए.

Advertisement
Advertisement