पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि पर चिन्ता व्यक्त करते हुए बिहार में सत्ताधारी पार्टी जद (यू) ने कहा कि केंद्र सरकार की शह पर पेट्रोलियम कंपनियां मनमानी कर रही हैं और पेट्रोल के दाम में लगातार की जा रही वृद्धि से महंगाई और बढ जायेगी.
जदयू महासचिव एवं प्रवक्ता जावेद महमूद और राजीव रंजन प्रसाद और पार्टी महासचिव राघव धमेंद्र सिंह ने पेट्रोल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि पर चिन्ता व्यक्त की और इसे केंद्र सरकार की शह पर पेट्रोलियम कंपनियों की मनमानी बताया.
इन नेताओं ने कहा कि पेट्रोल के दाम में लगातार की जा रही वृद्धि का असर खाद्यान्न वस्तुओं एवं अन्य जरूरत की वस्तुओं की कीमतों पर पडेगा और वे और भी मंहगी हो जाएंगी.
उन्होंने तेल पूल घाटे के नाम पर पेट्रोलियम पदाथरे को नियंत्रण मुक्त करने की केन्द्र सरकार की नीति की भर्त्सना करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने तेल पूल में घाटा 60-70 हजार करोड़ रुपये बताया था जबकि पेट्रोलियम कंपनियों की वाषिर्क रिपरेट उनके लाभ में होने की बात कहती हैं.
उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल प्रति बैरल का मूल्य स्थिर है इसलिये अंतराष्ट्रीय बाजार के नाम पर मूल्य वृद्धि की बात भी बेमानी है.
जदयू नेता जावेद महमूद, राजीव रंजन प्रसाद और पार्टी महासचिव राघव धमेंद्र सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार पेट्रोलियम पदाथरे पर टैक्स के जरिये जो 120 हजार करोड़ रुपये अर्जित करती है यदि इसके एक भाग का उपयोग मूल्यों को स्थिर करने पर करती तो देश की जनता पर इतना बड़ा बोझ नही पड़ता.
उन्होंने पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि को लेकर प्रधानमंत्री और पेट्रोलियम मंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि यदि केन्द्र सरकार ने महंगाई पर नियंत्रण नही किया तो युवा जदयू सड़क पर व्यापक आन्दोलन करेगा.