scorecardresearch
 

प्रणब के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए शरद यादव

प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी को समर्थन देने वाली पार्टी जद (यू) के अध्यक्ष शरद यादव नये राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए और कहा कि वहां उनकी मौजूदगी से ‘कोई फर्क पड़ने वाला नहीं’ है.

Advertisement
X
शरद यादव
शरद यादव

प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी को समर्थन देने वाली पार्टी जद (यू) के अध्यक्ष शरद यादव नये राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए और कहा कि वहां उनकी मौजूदगी से ‘कोई फर्क पड़ने वाला नहीं’ है.

Advertisement

संसद भवन में शपथ ग्रहण समारोह में उनकी अनुपस्थिति के बारे में पूछने पर यादव ने कहा, ‘मैं कभी भी किसी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुआ. मेरा मानना है कि वहां मेरी उपस्थिति से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं.’

उन्होंने कहा, ‘मैं इन समारोहों में नहीं जाता क्योंकि मेरे पास ज्यादा महत्वपूर्ण काम करने को है. वहां जाने वाले लोगों की कमी नहीं है और मेरी उपस्थिति से कोई फर्क नहीं पड़ता.’

यादव ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की ओर से आयोजित रात्रि भोज में भी हिस्सा नहीं लिया था. मुखर्जी के नामांकन का समर्थन करने वाले नेताओं को धन्यवाद देने के लिए उन्होंने रात्रि भोज आयोजित किया था.

मुखर्जी ने 28 जून को जब राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन किया था तब भी वह उपस्थित नहीं थे.

यादव ने कहा कि वह कभी भी ऐसे समारोहों में शिरकत नहीं करते लेकिन संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को जब राष्ट्रपति संबोधित करते हैं तो वह उसमें हिस्सा अवश्य लेते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा संसद के दोनों सदनों के उस संयुक्त सत्र में मौजूद रहता हूं जिसे राष्ट्रपति संबोधित करते हैं और संसद के सत्र में पहले दिन से ही उपस्थित होता हूं. मैं राष्ट्रीय महत्व के कई मुद्दों पर विचार-विमर्श में शामिल रहता हूं और वहां मुझे लोगों के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहना पड़ता है.’

Advertisement
Advertisement