राजग के प्रमुख घटक जदयू ने भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की उस टिप्पणी को कोई महत्व देने से इंकार कर दिया, जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन किया गया है.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, ‘ 2014 अभी बहुत दूर है. तब तक तो गंगा में बहुत पानी बह जायेगा. देखिये भविष्य में क्या होता है.’
यह पूछे जाने पर कि भाजपा की ओर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किये जाने पर क्या जदयू को कोई आपत्ति नहीं है.
यादव ने सिर्फ इतना कहा, ‘मैंने जो जवाब दिया है उसमें सब कुछ निहित है.’
इस बारे में संवाददाताओं द्वारा बार-बार सवाल किये जाने पर जदयू प्रमुख ने कहा, ‘किसी ने कुछ कहा है, उस पर हमें कोई टिप्पणी नहीं करनी है. यह उनकी पार्टी (भाजपा) का मुद्दा है. बेहतर होगा आप भाजपा से पूछिये.’
गडकरी ने रविवार को कहा था, ‘मोदी में पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री बनने की अच्छी क्षमता है.' शरद यादव चुनाव आयोग से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पेड न्यूज का मुद्दा उठाया और साथ ही मांग की कि भट्टा परसौल इलाके में पिछले साल किसानों के आंदोलन के दौरान तैनात अधिकारियों को चुनाव के दौरान डियूटी से हटाया जाना चाहिए क्योंकि उनसे निष्पक्ष रहने की उम्मीद नहीं की जा सकती.
जदयू ने किसान नेता मनवीर सिंह तेवतिया को उस इलाके से अपना उम्मीदवार बनाया है. चुनाव आयोग से मुलाकात के दौरान तेवतिया की पत्नी नूतन भी शरद यादव के साथ थीं.