scorecardresearch
 

पकौड़ी हो गया है PM का पद: शरद यादव

प्रधानमंत्री पद के लिए मची रेस पर जनता दल यूनाइटेड के अध्‍यक्ष शरद यादव ने चुटकी लेते हुए कहा हक्‍ कि पीएम का पद पकौड़ी बन गया है, सब मजा लेना चाहते हैं.

Advertisement
X
शरद यादव
शरद यादव

Advertisement

प्रधानमंत्री पद के लिए मची रेस पर जनता दल यूनाइटेड के अध्‍यक्ष शरद यादव ने चुटकी लेते हुए कहा हक्‍ कि पीएम का पद पकौड़ी बन गया है, सब मजा लेना चाहते हैं. शरद यादव ने कहा कि अभी चुनाव दूर हैं. पीएम पद के लिए उम्मीदवार बीजेपी समय आने पर तय करेगी.

गौरतलब है कि एनडीए में पीएम पद के कैंडिडेट को लेकर जोरदार बहस जारी है. खुद एनडीए के प्रमुख घटक जेडीयू की ओर पहले ही साफ कर दिया गया है कि नरेंद्र मोदी को वो पीएम पद का कैंडिडेट स्वीकार नहीं करेंगे.

इस बीच बाल ठाकरे के बयान ने भी नरेंद्र मोदी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उन्होंन पीएम पद के लिए सुषमा स्वराज का समर्थन किया है.

Advertisement
Advertisement