‘हैरी पॉटर’ की लेखिका जेके रोलिंग के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर है. साहित्य चोरी के एक मामले में उन पर लगे आरोप को खारिज करने की रोलिंग की मांग को एक अदालत ने खारिज कर दिया जिसके बाद रोलिंग को लंबी कानूनी लडाई का सामना करना पड़ेगा.
सूत्रों के मुताबिक, रोलिंग पर आरोप है कि जिस कहानी के लिए उन्हें एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की राशि मिली वह कहानी उन्होंने बच्चों की एक किताब से चोरी की है.
न्यायाधीश डेविड किटचिन ने गुरूवार को फैसला सुनाया कि दिवंगत एड्रियन याकूब के एस्टेट द्वारा किये गये दावे को सफलता मिल सकती है लेकिन यह अभी भी ‘असंभव’ है.