प्रख्यात हैरी पॉटर श्रृंखला की लेखिका जेके रॉलिंग अब वयस्कों के लिए अपना पहला उपन्यास लिख रही हैं.
करीब 53 करोड़ पाउंड की संपत्ति की मालकिन रौलिंग का कहना है कि उन्होंने वयस्कों के लिए अपने पहले उपन्यास के प्रकाशन के लिए एक करार किया है. यह उपन्यास पॉटर श्रृंखला जैसा नहीं होगा.
रॉलिंग की पॉटर श्रृंखला बच्चों के साथ साथ बड़ों ने भी बेहद पसंद की थी. इस श्रृंखला की किताबों ने अंतरराष्ट्रीय बेस्ट सेलर्स सूची में स्थान पाया और इन पर फिल्में भी बनाई गईं जो हिट रहीं. हैरी पॉटर श्रृंखला का प्रकाशन ब्लूम्सबरी तथा दुनिया के अन्य प्रकाशकों ने किया था.
‘डेली टेलीग्राफ’ ने रॉलिंग को यह कहते हुए उद्धृत किया है ‘लिटल, ब्राउन ने मेरे उपन्यास के प्रकाशन का फैसला किया है. मेरे लेखन जीवन के नए चरण में अन्य प्रकाशक दल भी मेरे सहयोगी होंगे.’
उपन्यास के बारे में अन्य बातें गोपनीय रखी गईं हैं. इस साल के आखिर तक उपन्यास के शीषर्क और प्रकाशन की तारीख का ऐलान किया जाएगा.