scorecardresearch
 

आईपीएल-5: नीलामी में जडेजा सबसे महंगे खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने नौ लाख डालर में खरीदा जबकि उनका आधार मूल्य चार लाख डालर था. भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल को डेक्कन चार्जर्स ने छह लाख 50 हजार डालर में खरीदा. उनका आधार मूल्य दो लाख डालर था.

Advertisement
X
रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा नौ करोड़ 72 लाख रुपये के साथ इंडियन प्रीमियर लीग पांच की खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे महंगे क्रिकेटर रहे जबकि अनुभवी वीवीएस लक्ष्मण को कोई खरीदार नहीं मिला.

Advertisement

युवा ऑलराउंडर जडेजा का आधार मूल्य सिर्फ एक लाख डालर था और चेन्नई की टीम ने 20 लाख डालर की अधिकतम नीलामी राशि पर डेक्कन चार्जर्स के साथ मुकाबला बराबर रहने के बाद सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी को टाईब्रेकर में खरीदा.

दोनों फ्रेंचाइजियों को टाईब्रेकर में गोपनीय बोली लगाने को कहा गया था और चेन्नई ने इस बोली में डेक्कन को पछाड़ दिया. जडेजा को हालांकि 950000 डालर का ही भुगतान होगा जो उनका पिछले साल अब बर्खास्‍त हो चुकी कोच्चि टस्कर्स केरल के साथ अनुबंध था. यहां तक कि चेन्नई ने जो गोपनीय बोली लगाई वह राशि भी बीसीसीआई के पास जाएगी.

इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले लक्ष्मण को संभावना के मुताबिक कोई खरीदार नहीं मिला. इस बल्लेबाज ने 2008 में अपने आईपीएल कैरियर की शुरूआत डेक्कन चार्जर्स के कप्तान के रूप में की थी लेकिन अब 37 बरस की उम्र और टेस्ट विशेषज्ञ के ठप्पे के कारण भी फ्रेंचाइजियों ने उनमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

Advertisement

पिछले साल कोच्चि टस्कर्स केरल टीम के कप्तान रहे श्रीलंका के मौजूदा कप्तान महेला जयवर्धने को दिल्ली डेयर डेविल्स ने 14 लाख डालर (लगभग 6 करोड़ 80 लाख रुपये) में खरीदा. जयवर्धने को हालांकि अपने पिछले अनुबंध के तहत 15 लाख डालर मिलेंगे.

इस नीलामी में हैरान करने वाला नाम वेस्टइंडीज का स्पिनर सुनील नरेन रहा जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने सात लाख डालर (तीन करोड़ 40 लाख रुपये) में खरीदा जबकि भारतीय तेज गेंदबाज आर विनय कुमार के लिए रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10 लाख डालर (चार करोड़ 86 लाख रुपये) की बोली लगाई. नरेन का आधार मूल्य केवल 50 हजार डालर था. नीलामी में 146 खिलाड़ियों ने शिरकत की.

पुणे वारियर्स के आईपीएल से हटने के फैसले के बाद आठ फ्रेंचाइजियों के पास नीलामी में खर्च करने के लिए कुल एक करोड़ 69 लाख 40 हजार डालर की राशि थी. प्रत्येक टीम के पास खर्च करने के लिए अधिकतम 20 लाख डालर थे जिसे चेन्नई ने जडेजा पर खर्च कर दिया. नीलामी में न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने नौ लाख डालर में खरीदा जबकि उनका आधार मूल्य चार लाख डालर था.

भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल को डेक्कन चार्जर्स ने छह लाख 50 हजार डालर में खरीदा. उनका आधार मूल्य दो लाख डालर था. लक्ष्मण के अलावा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, इयान बेल, रवि बोपारा और मैट प्रायर, वेस्टइंडीज के रामनरेश सरवन, एड्रियन बराथ और डेरेन ब्रावो तथा दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर को कोई खरीदार नहीं मिला.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स और कोच्चि टीम का हिस्सा रह चुके श्रीलंका के महान स्पिनर मुथया मुरलीधरन के लिए रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दो लाख 20 हजार डालर (करीब एक करोड़ छह लाख रुपये) खर्च किए. डेक्कन चार्जर्स द्वारा रिलीज किए गए दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स को मुंबई इंडियन्स ने 50000 डालर (करीब 24 लाख रुपये) में खरीदा जबकि आस्ट्रेलिया के ब्रैड हाज के लिए राजस्थान रायल्स ने 475000 डालर (करीब 2.3 करोड़ रुपये) खर्च किए.

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन को मुंबई इंडियन्स ने उनके आधार मूल्य तीन लाख डालर (करीब एक करोड़ 40 लाख रुपये) में खरीदा. वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 450000 डालर में खरीदा जबकि उनका आधार मूल्य केवल 50000 डालर था. श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल को राजस्थान रायल्स ने उनके 50000 डालर के आधार मूल्य पर खरीदा जो टीम के लिए फायदे का सौदा रहा.

जडेजा को आज की नीलामी में आकषर्ण का केंद्र माना जा रहा था और ऐसा हुआ भी. लगभग सभी फ्रेंचाइजियों ने इस आलराउंडर पर बोली लगाई. दो साल पहले जडेजा पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था जब वह राजस्थान रायल्स के साथ अनुबंध होने के बावजूद मुंबई इंडियन्स के साथ करार करने का प्रयास कर रहे थे. जडेजा को पिछले साल कोच्चि की टीम ने खरीदा था और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 124.12 के स्ट्राइक रेट से 283 रन बनाने के अलावा 7.26 की इकोनामी दर से आठ विकेट भी हासिल किए थे.

Advertisement

तेज गेंदबाज आरपी सिंह को मुंबई इंडियन्स ने छह लाख डालर जबकि राजस्थान रायल्स ने एस श्रीसंत के लिए चार लाख डालर खर्च किए. इनका आधार मूल्य क्रमश: दो लाख और चार लाख डालर था. ऑफ स्पिनर रमेश पोवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने 160000 डालर जबकि आस्ट्रेलिया के ब्रेड हाग को राजस्थान रायल्स ने 180000 डालर में खरीदा.

Advertisement
Advertisement