वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी को सीबीआई की अदालत ने 11 जून तक के लिए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा.सीबीआई ने सोमवार को विशेष अदालत में कहा कि आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के मामले में उनसे और पूछताछ करना जरूरी है.
रविवार को गिरफ्तार किए गए जगन को सोमवार को नामपल्ली की सीबीआई की अदालत में पेश किया गया. जगन को 14 दिन तक पुलिस की हिरासत में रखने की मांग करते हुए सीबीआई के वरिष्ठ वकील अशोक भान ने आरोप लगाया कि वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष ने रिश्वत की राशि विदेश भेजी और हवाला कारोबार के जरिए इस रकम का फिर से अपने कारोबार में निवेश किया.
सीबीआई के वकील ने आरोप लगाया जगन ने तीन दिन की पूछताछ अवधि के दौरान कभी जांच में सहयोग नहीं किया. उन्होंने कहा कि जगन सीबीआई जांच के दौरान परेशान किए जाने का आरोप नहीं लगा सकते. बड़ी राशि के बारे में उन्होंने लोगों को भ्रम में रखा है. अब वह लोगों को इसके बारे में बताएंगे.
उन्होंने कहा कि जगन लोगों से सहानुभूति नहीं पा सकते क्योंकि उन्होंने गरीबों को उनके हक से वंचित किया और उन्हें अपूर्णीय क्षति पहुंचाई है. दूसरी ओर वह खुद धन विदेश भेज कर और फिर वही राशि अपनी कंपनियों में निवेश कर खुद को समृद्ध करते रहे.