scorecardresearch
 

रहमान ने जीता गोल्डन ग्लोब का नामांकन

ऑस्कर जीत पूरी दुनिया में भारत की ‘जय हो’ कराने वाले संगीतकार ए आर रहमान गोल्डन ग्लोब जीतने की दौड में एक बार फिर शामिल हैं.

Advertisement
X

Advertisement

ऑस्कर जीत पूरी दुनिया में भारत की ‘जय हो’ कराने वाले संगीतकार ए आर रहमान गोल्डन ग्लोब जीतने की दौड में एक बार फिर शामिल हैं.

डैनी बॉयल की फिल्म ‘127 आवर्स’ के संगीत के लिए उनका नामांकन सर्वश्रेष्ठ मौलिक संगीत श्रेणी में किया गया है.

44 साल के संगीतकार और गायक ने 2009 में पहला गोल्डन ग्लोब इसी श्रेणी में ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ के लिए जीता था. इस फिल्म का निर्देशन भी ब्रितानी फिल्मकार बॉयल ने किया था.

इस फिल्म में जेम्स फ्रांको पर्वतारोही एरॉन राल्सटन की भूमिका में है जिन्हें पांच दिनों तक फंसे रहने के बाद अपनी बांहों को काटना पड़ता है. रहमान को इस फिल्म के संगीत के लिए समीक्षकों ने सराहा था.

फिल्म के एक गाने ‘इफ आई राइज’ को रहमान और अमेरिकी पॉपस्टार डीडो ने मिलकर गाया है.

Advertisement

इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के नामांकनों की घोषणा आज यहां की गई . रहमान को यह पुरस्कार पाने के लिए ‘द किंग्स स्पीच’ के एलेक्सेंडर डेसप्लैट, ‘एलिस इन वंडरलैंड’ के डैनी एल्फमैन, ‘द सोशल नेटवर्क’ के लिए संयुक्त तौर पर ट्रेंट रेंजर और एटिकस रॉस और ‘इंसेप्शन’ के लिए हेंस जिमर से होड़ करनी होगी.

‘मद्रास के मोजार्ट’ के नाम से मशहूर रहमान ने 2009 में अपने संगीत के लिए ऑस्कर भी जीता था. हॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म ‘कपल्स र्रिटीट’ के गाने ‘ना ना’ के साथ वह ऑस्कर के 2010 की रेस में तो आए लेकिन नामांकन जीत सकने में नाकाम रहे.

इस साल पद्म भूषण से नवाजे गए रहमान 52वें ग्रैमी अवार्ड में गोल्डन रन जीता था . अपनी फिल्म ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ के लिए उन्होंने दो ग्रामोफोन जीते थे.

Advertisement
Advertisement